सहार.
प्रखंड मुख्यालय पर जनप्रतिनिधि भवन में बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक बीस सूत्री अध्यक्ष गोपाल राय की अध्यक्षता और प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोरमा कुमारी के संचालन में आयोजित किया गया. इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने के लिए हम लोगों को पहल करने की आवश्यकता है, जिससे योजना के शत प्रतिशत लाभ लाभुकों को मिल सके. बैठक में विकास कार्यों की निष्पक्ष निगरानी का निर्णय लिया गया. बैठक में नल जल योजना, मनरेगा, राशन, बाल विकास परियोजना, अंचल राजस्व सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई तथा कमियों को दूर करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया और बैठक में आवेदन देने के बाद भी नदारत पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की गयी. मौके पर बीस सूत्री के अध्यक्ष गोपाल राय, उपाध्यक्ष फिरोजा खातून, सदस्य केशव सिंह, विश्वामित्र, विजय पासवान, शाहनवाज, सत्येंद्र राम, कलावती देवी, देवंती देवी सहित अन्य सदस्य और पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है