आरा
. इंडिया गठबंधन, समन्वय समिति भोजपुर की एकदिवसीय बैठक जिला संयोजक सह राजद जिलाध्यक्ष वीरबल यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नौ जुलाई को मतदाता पुनरीक्षण और ट्रेड यूनियनों के द्वारा मोदी सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ होनेवाले देशव्यापी हड़ताल के समर्थन के साथ ही साथ भारतीय चुनाव आयोग की साजिश के विरुद्ध बिहार बंद को भोजपुर जिले में व्यापक और असरदार बनाने पर चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए राजद के जिलाध्यक्ष वीरबल यादव ने कहा कि मोदी सरकार के इशारे पर साजिशन भारतीय चुनाव आयोग द्वारा मतदाता पुनरीक्षण कराया जा रहा है. यह साजिश बिहार के प्रवासी मजदूरों, गरीबों और आम मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाने का है. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार से तकरीबन तीन करोड़ गरीब परिवार के लोग बाहर पलायन कर चुके हैं, उन्हें इस पुनरीक्षण में मानसिक रूप से प्रताड़ित होना पड़ रहा है. वहीं बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधान पार्षद लालदास राय ने कहा कि उक्त मुद्दों पर आयोजित बिहार बंद भोजपुर में काफी असरदार और व्यापक रहेगा. वहीं, अगिआंव के विधायक शिव प्रकाश रंजन ने कहा कि भाजपा सरकार एवं उनके सहयोगी दलों के चुनाव आयोग के साथ गठजोड़ ने साजिशन मतदाता सूची से गांव, गरीब, किसान, मजदूर के नाम काटने का हिटलरशाही कार्रवाई को कभी पूरा नहीं होने दिया जायेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि भोजपुर जिला के मुख्यालय आरा में सुबह रेलवे परिसर में लोगों का जुटान होगा और वहां से मार्च कर विभिन्न चौक चौराहों को पूर्णतः बंद कराया जायेगा. वहीं प्रत्येक प्रखंड स्तर पर इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल आपसी समन्वय के साथ बिहार बंद को सफल बनायेंगे और सभी जगहों पर पूर्णतः चक्का जाम रहेगा. बैठक में राजद के जिला प्रधान महासचिव रामबाबू पासवान, भाकपा माले केंद्रीय कमेटी सदस्य राजू यादव, सीपीआइ नेता उत्तम प्रसाद, वीआइपी जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश बिंद, रालोजपा जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, राजद प्रवक्ता आलोक रंजन, उपाध्यक्ष मंटू शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा समेत कई लोग थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है