गड़हनी.
बुधवार की देर रात नगर पंचायत गड़हनी के गोला बाजार पर व्यवसायी संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष श्रीनिवास यादव के नेतृत्व में की गयी. अध्यक्षता डॉ अकबर अली व संचालन व्यवसायी संघ के अध्यक्ष श्रीनिवास यादव ने किया. बैठक में अतिक्रमण को लेकर बात हुई, जिसमें सभी दुकानदारों को सड़क किनारे से 10 फुट पिछले हटने को कहा गया. सभी दुकानदारों से संघ के अध्यक्ष ने कहा कि आये दिन गड़हनी में अतिक्रमण को लेकर जाम लगता है. इस पर प्रशासन की कड़ी नजर है. जिस दिन प्रशासन का डंडा चल जायेगा दुकानदारों का बहुत बड़ा नुकसान होगा. इसलिए आप लोग डंडा चलने के पहले ही स्वेच्छा से सड़क किनारे से 10 फुट पीछे अपने से हट जाएं. इस फैसला पर सभी दुकानदारों ने सहमति जतायी और कहा कि कल से ही हमलोग सड़क से 10 फुट पीछे हट जायेंगे. सभी दुकानदारों को 6 जुलाई तक पीछे हटने को समय दिया गया है. बैठक में गड़हनी पुलिस निरीक्षक कमलजीत सह थानाध्यक्ष व चापोखरी पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह भी उपस्थित थे. दोनों थानाध्यक्षों ने भी दुकानदारों से कहा कि गड़हनी में अतिक्रमण आप लोगों की वजह से ही लग रहा है. यदि आपलोग सहमति बनाकर सड़क से पीछे हट जाते हैं, तो बहुत अच्छा होगा, नहीं तो फिर जबरन खाली कराना पड़ेगा. थानाध्यक्ष ने कहा कि सब्जी बाजार के पास सड़क पर सब्जी दुकान लगायी जाती है, जो जाम का बहुत बड़ा कारण है. सभी लोग अब अपनी दुकान चिह्नित सब्जी बाजार में लेकर चले जाएं, नहीं तो कार्रवाई करनी पड़ेगी. इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष मो सोनू उर्फ निक्कू, मो जफर, बच्चन प्रसाद, हरिहर प्रसाद, अमजद अंसारी, नरेश, पिंटू,विनोद, संजीत, कमलेश, मुन्ना हामिद,मंजर, कौसर अली सहित सैकड़ों दुकानदार उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है