जगदीशपुर.
भ्रष्टाचार एवं अपने अधिकार में कटौती के खिलाफ ग्राम पंचायत वार्ड संघ द्वारा जगदीशपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया. अध्यक्षता संघ के जगदीशपुर प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र प्रताप सिंह एवं संचालन अरुण कुमार सिंह ने किया. धरना को संबोधित करते हुए संघ के प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार ने सिर्फ मुखिया को अपना हितैषी मानती है, तभी तो पंचम वित्त, 14वीं वित्त, 15वीं वित्त, षष्ठम वित, मनरेगा, आवास, सोखता शौचालय सभी कार्य मुखिया करायेंगे. वहीं वार्ड सदस्यों का मिला सात निश्चय योजना के तहत नल जल, नली व गली का काम भी छीन लिया गया. दिखाने के लिए वार्ड सदस्यों का खाता खोला गया है, जिसमें चार साल बितने के बाद भी एक रुपये कार्य करने के लिए नहीं दिया गया. वक्ताओं ने कहा कि अगर सरकार हमलोगों का अधिकार वापस नहीं देती है, तो निश्चित ही वार्ड सदस्य सरकार का खिलाफ करेंगे. वहीं, बीडीओ एवं बिपीआरो को पंद्रह सूत्री मांग पत्र सौंपते हुए मांग की गयी की अनुरक्षक की राशि पर्सनल खाते में भेजी जाये, सालों से मानदेय भत्ता बकाया राशि जल्द भुगतान हो, आवास सहायकों की बढ़ती घुसखोरी पर रोक लगायी जाये, शौचालय की राशि जल्द भुगतान हो, राशनकार्ड, पेंशन जनता की अन्य समस्याओं को सरकार भवन पर कर्मचारी, पंचायत सचिव, कार्यपालक लेखापाल को सप्ताह में दो दिन शिविर के माध्यम से समस्या का निदान करने का आदेश किया जाए. धरना में संघ के जिलाध्यक्ष शिवसागर सिंह, शिवमोहन यादव, आनंद बिहारी सिंह, अयूब खा, राजीव रंजन, बादल कुमार, अनिल सिंह, शंभू यादव, अकबर अंसारी, उमेश कुमार, धनजी सिंह, सतेंद्र राम, कमलेश सिंह, दशई राम, रमेश यादव, चुन्नू कुमार, जितेंद्र राम, मुन्ना कुमार, सरोज शर्मा, नागेन्द्र कुमार, राम ईश्वर भगत, बिनय कुमार, सूर्यकांत निराला, आशानन्द सिंह, दीपक कुमार, रामनारायण सिंह, अलिशेर, अजीत कुमार, सुनिल कुमार, बुटन तातो संतोष कुमार सहित अन्य शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है