27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धर्म ही मनुष्य और पशु में अंतर करता है : राज्यपाल

धर्म ही मनुष्य और पशु में अंतर करता है. धर्म का जीवन में काफी महत्व है. मानव की सेवा ही ईश्वर की सेवा है. जितने भी जीव हैं, उनके प्रति स्नेह होना चाहिए.

आरा. धर्म ही मनुष्य और पशु में अंतर करता है. धर्म का जीवन में काफी महत्व है. मानव की सेवा ही ईश्वर की सेवा है. जितने भी जीव हैं, उनके प्रति स्नेह होना चाहिए. उक्त बातें बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने जिले के बड़हरा प्रखंड के बखोरापुर में मां काली के मंदिर पहुंचकर मां काली की पूजा कर कही. उन्होंने कहा कि परोपकार जैसा कोई पुण्य नहीं है. जिंदा वही है जो दूसरों के लिए जिंदा रहता है. यह मंदिर बरसों पुरानी है. इसकी चर्चा पूरे देश विदेश में है. बड़ी श्रद्धा के साथ लोग इस मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं. मेरा परम सौभाग्य है कि हमने माता रानी का दर्शन किया.

दिव्यांगों को त्रिसाइकिल का किया वितरण : राज्यपाल ने दिव्यांग लोगों को बैटरी वाली गाड़ी वितरण किया. दिव्याग लोगों को 10 बैटरी वाली गाड़ी, 300 लोगों को व्हीलचेयर छड़ी एवं अन्य उपकरण दिये गये. कुल 800 लोगों को जरूरत का सामान देकर उन्हें सम्मानित किया गया. इस मौके पर आए हुए सैकड़ों अतिथियों को माता का चुनरी देकर उन्हें सम्मानित किया गया. वहीं सभी आए हुए दिव्यांग एवं बुजुर्ग लोगों से मंच से नीचे उतरकर मिले. उन्होंने सभी से बात किया. लोगों के बीच में यह चर्चा का विषय बना रहा. इस मौके पर रवि शंकर सिंह अखिलेश सिंह करनल राणा प्रताप सिंह सत्येंद्र सिंह बच्चा बाबा नीरज कुमार साह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

प्रशासन ने किया था चाक-चौबंद व्यवस्था : राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बखोरापुर मंदिर पहुंचने को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी उनके पहुंचने से पहले काफी संख्या में प्रशासन के अधिकारी मंदिर परिसर के चारों तरफ मौजूद थे. मंदिर पहुंचने पर उन्हें मंदिर परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. राज्यपाल ने माता रानी का वैदिक मंत्र कर साथ पूजा अर्चना किया तथा आरती किया. उसके बाद मंच पर पहुंचने के बाद राष्ट्रगान हुआ. तत्पश्चात मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बीडी सिंह एवं सुनील सिंह गोपाल ने उन्हें माता का मूवमेंट तथा चुनरी देकर सम्मानित किया. मंच पर मंदिर ट्रस्ट के मुख्य सलाहकार लक्ष्मण तिवारी एवं दीप्ति राघव भी उपस्थित थे. मीडिया प्रभारी अखिलेश बाबा ने बताया कि राज्यपाल के पहुंचने को लेकर मंदिर परिसर में काफी गहमागहमी थी. काफी दूर-दूर से लोग कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel