27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौशल युवा प्रोग्राम प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित

प्रखंड अर्न्तगत गजियापुर पंचायत के कुशल युवा केंद्र फरहदा में शनिवार कौशल युवा प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बड़हरा. प्रखंड अर्न्तगत गजियापुर पंचायत के कुशल युवा केंद्र फरहदा में शनिवार कौशल युवा प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम मुख्य अतिथी समाजसेवी अजय सिंह शामिल हुए.कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी अजय सिंह, जिला कौशल प्रबंधक संजय कुमार, मुखिया संघ अध्यक्ष रितेश सिंह, अभिषेक अग्रवाल, प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव मनोज सिंह, उपाध्यक्ष अविनाश कुमार, कोषाध्यक्ष हेमंत यादव तथा संयोजक अनंत सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.समाजसेवी ने अपने संबोधन में छात्र छात्राओ को जीवन में आगे बढ़ने के लिए सफलता के मंत्र साझा किए. युवाओं से आत्मनिर्भर बनने की अपील की. उन्होंने कहा कि सफलता की पहली सीढ़ी खुद को पहचानने से शुरू होती है. जब तक आप अपने लक्ष्य को स्पष्ट नहीं करेंगे, तब तक कोई रास्ता नहीं मिलेगा. उन्होंने अपने छात्र जीवन से लेकर नौकरी तक के सफर को छात्रों से साझा करते हुए कहा कि साथी चुनने की इच्छा स्वाभाविक है, लेकिन पहले खुद को इतना सक्षम बनाइए कि कोई भी निर्णय आत्मगौरव का कारण बने, न कि पछतावे का साथ ही, उन्होंने युवतियों के लिए सिलाई केंद्र खोलने का वादा करते हुए कहा कि,स्वरोजगार के माध्यम से बेटियाँ आत्मनिर्भर बनें, इसके लिए हर संभव सहयोग करूंगा. उपस्थित सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया.मुखिया संघ के अध्यक्ष रीतेश सिंह ने कहा कि कोई भी छात्र अगर पढ़ाई में किसी भी समस्या का सामना कर रहा है, तो वे व्यक्तिगत रूप से मदद के लिए हमेशा तत्पर हैं.जिला कौशल प्रबंधक संजय कुमार ने बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलाए जा रहे सभी कौशल कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी.कार्यक्रम में रस्तोगी इंटरप्राइजेज एवं सन एंड स्टेपिंग सॉल्यूशन के सहयोग से जापानी कंपनी मदरसन के लिए जॉब कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 45 युवक-युवतियों ने भाग लिया.संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर संतोष कुमार ने मुख्य अतिथि समाजसेवी अजय सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.साथ ही अन्य अतिथियों को भी मोमेंटो प्रदान देकर सम्मानित किया.मौके पर धनंजय सिंह, सत्यपाल सिंह, रामअशीष यादव, रबिन्द्र सिंह, आशमानो देवी, बिंदेश्वरी प्रसाद, प्रणव कुमार, रोहित कुमार, चंचल कुमार, राजू कुमार, कन्हैया व्यास, रवि कुमार, प्रेमलता, राजा, नेहा, अलीशा, प्रियंका, अंजलि, संतोष तिवारी, अनवर आलम, दिनेश सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel