आरा.
समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स (धान/गेहूं) की खरीद से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. समीक्षा के क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अब तक जिले में 168 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है तथा कुल 1177 किसानों ने गेहूं खरीद के लिए निबंधन कराये हैं. जिलाधिकारी ने सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि विशेष कैंप लगाकर एवं डोर-टू-डोर संपर्क के माध्यम से निबंधित किसानों से संपर्क स्थापित किया जाये तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप खरीद सुनिश्चित करते हुए 48 घंटे के भीतर किसानों को भुगतान करना अनिवार्य किया जाये. धान खरीद की समीक्षा के दौरान बताया गया कि अब तक खरीद धान के अनुपात में 64.33 प्रतिशत सीएमआर (चावल) की आपूर्ति की जा चुकी है. इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एसटीआर निर्गत होने के तीन दिनों के अंदर सीएमआर आपूर्ति नहीं करनेवाले मिलरों के विरुद्ध कार्रवाई की जाये तथा अधिक क्षमता वाले मिलरों को प्रतिदिन 10 लॉट सीएमआर (चावल) आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही कार्यपालक अभियंता को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि मिलों को अबाधित रूप से विद्युत आपूर्ति प्राप्त हो. पीरो, तरारी एवं जगदीशपुर के सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों के पास एसटीआर लंबित होने के कारण उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश भी दिया गया. इस बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, भोजपुर, जिला सहकारिता पदाधिकारी, भोजपुर, जिला कृषि पदाधिकारी, भोजपुर, अनुमंडल पदाधिकारी – आरा, जगदीशपुर एवं पीरो तथा जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, भोजपुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है