आरा
. जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति, भोजपुर तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई. समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने भव्य ऐप के माध्यम से अस्पतालों में आनेवाले मरीजों की ए. डब्ल्यूटी एवं एजेटी की समीक्षा करते हुए तरारी, बिहियां, सहार, चरपोखरी एवं रेफरल अस्पताल, जगदीशपुर में सेवाओं में आवश्यक सुधार के निर्देश दिये.परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा के क्रम में पीपीआइयूसीडी, अंतरा इंजेक्शन तथा बंध्याकरण में गति लाने के साथ ही लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिया. वहीं, जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य संस्थानों को ओपीडी सेवाओं की संख्या में वृद्धि करने को कहा गया, जिसमें तरारी, बिहियां, जगदीशपुर एवं उदवंतनगर को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. इसके अलावा सभी संस्थानों को अपने अधीनस्थ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं स्वास्थ्य उपकेंद्रों में जन आरोग्य समितियों का शीघ्र गठन सुनिश्चित करने को कहा तथा संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए आशा को लक्ष्य आधारित कार्य सौंपने एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से जनजागरूकता लाने के निर्देश भी जारी किये. इस अवसर पर सिविल सर्जन,अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम,स्वास्थ्य एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है