आरा.
जिलाधिकारी तनय सुलतानिया एवं पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज द्वारा संयुक्त रूप से विधि-व्यवस्था संधारण के संबंध में समीक्षात्मक बैठक की गयी. समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने सहायक आयुक्त, उत्पाद को निर्देशित किया कि सभी थानों में जब्त की गयी शराब को शीघ्र ही नष्ट कराया जाये तथा शराब तस्करी में जब्त वाहनों की नीलामी के लिए प्रस्ताव यथाशीघ्र उपलब्ध कराया जाये. उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को बाउंड डाउन एवं सीसीए से संबंधित मामलों में शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा सभी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि विधि-व्यवस्था संधारण के लिए अनुमंडल स्तर पर साप्ताहिक रूप से समीक्षा बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित की जाये. भू-समाधान पोर्टल पर लंबित वादों के समयबद्ध अपलोड हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. साथ ही, विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सभी थानों एवं चेक पोस्टों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाने के निर्देश भी दिये गये. इस अवसर पर अपर समाहर्ता, सहायक आयुक्त, उत्पाद, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी,सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है