आरा.
आरा ग्रिड से गीधा पीएसएस तक 33 केवी मेन लाइन मेंटेनेंस के लिए 11 जून बुधवार की दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक गीधा, बड़हरा और भकुरा पीएसएस से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इससे नेकनाम टोला, बखोरापुर, बड़हरा, सेमरिया पडरिया, मटुकपुर, एकौना, बभनगावा, पूर्वी बबुरा, पश्चिमी बबुरा, विशुनपुर पंचायत के सभी गांव,सकड्डी, सोनघट्टा एवं गीधा औद्योगिक क्षेत्र, जगवलिया, पिरौटा, जयपाल पिपरा, जादोपुर, सभी डुमरा गांव प्रभावित रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है