26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जल ही जीवन है नाटक की हुई प्रस्तुति

सत्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित शनिवारीय नुक्कड़ शृंखला में आज जीतेंद्र प्रसाद द्वारा लिखित व निर्देशित जल ही जीवन है की प्रस्तुति की गयी.

आरा. सत्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित शनिवारीय नुक्कड़ शृंखला में आज जीतेंद्र प्रसाद द्वारा लिखित व निर्देशित जल ही जीवन है की प्रस्तुति की गयी. विदित हो कि प्रत्येक शनिवार स्टेडियम गेट, रमना मैदान में यह नुक्कड़ शृंखला आयोजित की जाती है. कार्यक्रम का उद्घाटन जगदीशपुर प्रखंड के ककीला पंचायत के सरपंच व हम (सेक्युलर) के प्रदेश प्रवक्ता गिरधारी सिंह ने किया. इस मौके पर संस्था के सुनील पाठक के द्वारा गिरधारी सिंह को पंचायत उपचुनाव में सरपंच पद पर विजयी होने पर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर गिरधारी सिंह ने कहा कि जल का संरक्षण निहायत ही जरूरी है. यह नुक्कड़ शृंखला सामाजिक बदलाव में मिल का पत्थर साबित होगी. वहीं सुनील पाठक ने नुक्कड़ नाटक का समाज पर सकारात्मक प्रभाव का उल्लेख किया और कहा कि समाज में कुरीतियों पर प्रहार और समाज को जागरूक करने के लिए यह बड़ा कदम है. कार्यक्रम का संचालन युवा नेता व समाजसेवी अभय विश्वास भट्ट ने किया. जल है तो कल है नाटक में लोगों द्वारा भिन्न भिन्न प्रकार से जल के बर्बादी को दिखाया गया. जैसे बेवजह नल को खुला छोड़ना, सरकारी नल जल योजना के तहत लगातार मोटर से पानी गिरना आदि. नाटक में यह दिखाया गया कि अगर के लिए लोग नहीं चेते तो आने वाली पीढ़ी पानी के लिए तरस जायेगी. नाटक के मुख्य भूमिकाओं में भास्कर राज अम्बुज राजा, डॉ अनिल सिंह, लड्डू भोपाली, बीरेंद्र ओझा बम, राजा कुमार, अंकुश कुमार व साहेब लाल यादव, रहें. संगीत लक्ष्मण दुबे ने दिया. धन्यवाद ज्ञापन रंगकर्मी लड्डू भोपाली ने किया. कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष संजय राय, क्रिकेट एकेडमी के सचिव विजय कुमार, वरीय कलाकार सुधीर शर्मा, कमलेश कुंदन, भोला भट्ट, कुमार टूटू, करण कुमार, राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ रंगकर्मी डॉ पकंज भट्ट आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel