बिहिया.
औषधि विभाग आरा की टीम ने बुधवार को बिहिया नगर स्थित मेला रोड में प्रसाद फार्मा नाम दवा दुकान पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दुकान से कई तरह की प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गयीं तथा साथ ही दुकान के क्रय व विक्रय पंजी भी प्रस्तुत नहीं की गयी. औषधि निरीक्षक बृजमोहन प्रसाद ने बताया कि 12 प्रकार की दवाइयों का बिल प्रस्तुत नहीं किया गया तथा इन सभी दवाइयों पर प्रपत्र 15 निर्गत करते हुए 20 दिनों के लिए विक्रय पर रोक लगा दी गयी. छापेमारी में औषधि निरीक्षक राजेश कुमार, उमा कुमारी व राजनंदिनी शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है