आरा. आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर धनगाई थाना क्षेत्र के महुरही गांव मोड़ के समीप शनिवार की सुबह बस ने साइकिल सवार बुजुर्ग किसान को रौंद दिया. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया. उधर, घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर घटनास्थल पर शव के साथ रोड जाम कर दिया. जिससे करीब एक घंटे तक वाहनों का आवागमन ठप रहा. जाम होने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई. सूचना पाकर धनगाई थानाध्यक्ष रितेश दुबे, सर्किल इंस्पेक्टर प्रभाष कुमार एवं जगदीशपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी क्रांति कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बूझाकर जाम को समाप्त करवाया. तब जाकर आवागमन शुरू हुआ. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. जानकारी के अनुसार मृतक धनगाई थाना क्षेत्र के महुरही निवासी स्व मुंशी सिंह के 60 वर्षीय पुत्र केशो सिंह हैं. वह पेशे से किसान थे. इधर, मृतक के भतीजे रितेश कुमार ने बताया कि वह रोज की तरह शनिवार की सुबह भी साइकिल से छेना लेकर बेचने के लिए जगदीशपुर जा रहे थे. जैसे ही गांव के मोड़ के पास पहुंचे. तभी विपरीत दिशा से आ रहे बस में उन्हें रौंद दिया. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर थे. उनके परिवार में पत्नी चंदा देवी, तीन पुत्री बेबी, सुनैना, सोना व दो पुत्र मोहन कुमार एवं सुमन कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया. उनकी पत्नी चंदा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है