आरा/ पीरो. आरा-सासाराम रेलखंड पर गोविंदडीह रेलवे क्रॉसिंग के समीप शनिवार की दोपहर ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतका पीरो थाना क्षेत्र के गोविंदडीह गांव निवासी कंगलु राम की 70 वर्षीया पत्नी सुशीला देवी है. इधर, मृतका के बेटे सत्येंद्र कुमार ने बताया कि उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी. वह अक्सर बिना कुछ कहे घर से इधर-उधर चली जाती थी. शनिवार की सुबह वह घर से बाहर निकली थी. इसी बीच गोविंदडीह गांव स्थित रेलवे क्रॉसिंग के समीप वह ट्रेन की चपेट में आ गयी. जिससे उनकी मौत हो गयी. शनिवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे जब गांव के बच्चे रेलवे क्रॉसिंग की तरफ गए, तो उन्होंने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतका को एक पुत्र सत्येंद्र कुमार एवं एक पुत्री उषा देवी है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. उसके परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार
आरा. शहर की नगर थाना पुलिस की टीम ने शुक्रवार की शाम धर हरा के समीप छापेमारी कर बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से चोरी की एक बाइक बरामद हुआ. गिरफ्तार सदस्यों में कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर वार्ड 10 कसाना कोठी निवासी मो नूर हसन का पुत्र तनवीर आलम एवं उसी मोहल्ले के निवासी रियाजुद्दीन का पुत्र मो साहिल है. बताया जाता है कि टाउन थाना पुलिस द्वारा धरहरा के समीप वाहन चेकिंग लगाया था. तभी एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देख बाइक घुमाकर भगाने का प्रयास करने लगे. तभी पुलिस ने दोनों को खदेड़कर दबोच लिया. जब उनके पास रहे बाइक की सत्यापन की गई तो बाइक चोरी की निकली. इसके पश्चात टाउन थाना में पुलिस द्वारा दोनों के खिलाफ चोरी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है