सहार.
प्रखंड क्षेत्र के बरुही बाजार में 11000 वोल्ट बिजली के तार पर एक बरगद का पेड़ गिर गया, जिसके कारण स्थानीय ग्रामीणों में अनहोनी को लेकर दहशत का माहौल कायम हो गया, लेकिन शुक्र रहा कोई जानमाल का क्षति नहीं हुआ.वहीं, ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी कई घंटे तक बिजली कंपनी के कर्मी इस पर तत्परता नहीं दिखाये, जिससे ग्रामीण में डर का माहौल कायम रहा. बता दें कि 11 हजार के तार बरुहीं बाजार से होकर गुजरता है, जिस पर बरगद का पेड़ गिरने के कारण बिजली का पोल भी झुक गया है, जिसको लेकर ग्रामीणों के द्वारा बिजली कंपनी से बराबर गुहार लगायी गयी की इसको हटाया जाये नहीं, तो बड़ी घटना कभी भी घटित हो सकती है. बरुही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधी दुलारचंद राम, आलोक कुमार ने बताया कि हरा बरगद का पेड़ बरुही बाजार पर गिरा हुआ है, जहां रात-दिन सैकड़ों ग्रामीण रहते और आते-जाते हैं. बरगद का पेड़ नहीं हटाने से कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. इस संबंध में बिजली कंपनी के जेई जितेंद्र कुमार से पूछने पर कहा कि उधर लाइन चालू है, सरकारी पेड़ है. कई बार पेड काट कर हटाने को कहा गया है, मगर जल्द ही बरगद के पेड़ को बिजली के तार से अलग कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है