बिहिया
. बिहिया नगर के राजा बाजार मुख्य चौक पर बुधवार की सुबह एक भयंकर हादसा होते-होते बच गया. सुबह में हो रही बारिश के बीच दशकों पुराना बरगद का एक विशाल पेड़ जड़ से उखड़कर जा गिरा. हालांकि इस घटना में किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ. घटना के बाद चौक पर मिलने वाली तीनों सड़कों पर आवागमन ठप हो गया, जिससे अफरा तफरी मची रही और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुटी रही. मालूम हो कि राजा बाजार चौक स्थित उक्त पेड़ के नीचे दर्जनों फुटपाथी दुकानदार अपनी दुकानें लगाते हैं, जिससे अतिव्यस्त रहनेवाले चौक पर लोगों की रोजाना भीड़ लगी रहती है. बताया जाता है कि एक तो सुबह का वक़्त और दूसरे हो रही बारिश के कारण अभी दुकानें नहीं लगी थीं, जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया. वहीं, पेड़ गिरने के कारण नगर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गयी. बाद में बिजली कंपनी के अथक परिश्रम के बाद शाम में बिजली बहाल हो सकी. हालांकि शाम तक गिरे हुए पेड़ को हटाया नहीं जा सका था. पेड़ हटाने के लिए पहुंचे नगर पंचायत के एक कर्मी ने बताया कि पेड़ को हटाने के लिए वन विभाग से बात की गयी है, वहां से अनुमति मिलने पर हटाने का कार्य किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है