आरा
. शिव शिष्य परिवार के तत्वावधान में स्थानीय होटल आरा ग्रांड के सभागार में राजमणी दीदी नीलम आनंद की 20वीं पुण्यतिथि संकल्प दिवस के रूप में मनायी गयी. शिव शिष्यों ने कहा कि साहब हरीद्रानंद एवं दीदी नीलम आनंद का मानना था कि गुरु वही हो सकता है, जो गुरु का काम करता हो, जो ईश्वर हो, जो सृष्टि का सृजनहार हो. इस अवसर पर शिव शिष्य उमेश ने कहा कि आज हमसबों को दीदी के शिव प्रेम से प्रेरणा लेनी चाहिए. नीलम देवी ने कहा है कि आप शिव की ओर चलिये, मैं आपके लौकिक कांटों को चुनुंगी. इस अवसर पर विकास श्रीवास्तव, मिथिलेश मिश्रा, अजय गुप्ता, अंशु देवी, अमरजीत, विजय तिवारी, शिव शंकर, प्रमोद शर्मा, देव कुमार, अरुण सिंह, कमला देवी, दीपक केशरी, अंजू, मंजु देवी, अशोक ने शिव के गुरु स्वरूप की चर्चा की. मंच संचालन बीरेंद्र कुमार ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है