23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कन्या मध्य विद्यालय में छात्राओं व शिक्षकों का किया गया स्वागत

फूल-माला देकर सम्मानित किया गया

आरा

. ग्रीष्म अवकाश के उपरांत विद्यालय खुलने पर कन्या मध्य विद्यालय, बिहिया में आये सभी छात्राओं को विद्यालय के प्रवेश द्वार पर भव्य स्वागत किया गया. प्रधानाध्यापक सर्वेश राम ने बताया कि ग्रीष्म अवकाश के उपरांत सोमवार को विद्यालय खुलने पर विद्यालय आयीं सभी छात्राओं को मुख्य प्रवेश द्वार पर तिलक लगाकर, हाथ मिलाकर, हाई-फाई देकर, नमस्ते आपका स्वागत है. बोलकर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया, जिससे छात्राएं काफी प्रसन्न एवं खुश थीं.

प्रधानाध्यापक द्वारा चेतना सत्र एवं वर्ग शिक्षकों द्वारा वर्ग कक्ष में भी छात्राओं का स्वागत किया गया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्रा शि एवं सर्व शिक्षा अभियान) भोजपुर के आदेशानुसार एक वर्ष के अंतर्गत विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक कार्य, स्वच्छता, नवाचार के साथ-साथ अन्य कार्यों को बेहतर करने वाले शिक्षक लक्ष्मण चौधरी को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है. को फूल-माला देकर सम्मानित किया गया तथा जहानाबाद से स्थानांतरित होकर आये कक्षा 6 से 8 के अंग्रेजी की शिक्षिका प्रियंका जिन्होंने सोमवार को विद्यालय में योगदान दी को प्रधानाध्यापक सर्वेश राम द्वारा द्वारा फूल-माला देकर स्वागत किया गया. सम्मानित हुए शिक्षक लक्ष्मण चौधरी द्वारा अपने संबोधन में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को अपने जिम्मेवारियों, कार्यों एवं दायित्वों को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने एवं सभी छात्राओं को मन लगाकर अनुशासित तरीके से पढ़ने की सलाह दिया. उक्त अवसर पर वरीय शिक्षक दिनेश्वर ओझा, लक्ष्मण चौधरी, कुमारी अनिता शर्मा, तृप्ति सिंहा, फिरदौस जवीं, पवनसुत कुमार, जयप्रकाश मिश्रा, प्रमोद कुमार, सुनीता कुमारी, साजन, रश्मि कुमारी, छात्रा शिवानी कुमारी, रागिनी कुमारी, कंचन कुमारी, जूही कुमारी, अंशिका कुमारी, अदिति, नाजिया सुल्ताना सहित सैकड़ो छात्राएं एवं रसोईया उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel