गड़हनी.
उत्क्रमित मध्य विद्यालय लालगंज में विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय केसरी के नेतृत्व में एक बैठक की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि बाल संसद का गठन किया गया. जब जाकर सभी छात्र-छात्राओं के उपस्थिति में 14 सदस्यीय बाल संसद का गठन किया गया, जिसमें लोकेश रंजन को प्रधानमंत्री, रागनी कुमारी को उप प्रधानमंत्री, रिया कुमारी को शिक्षा मंत्री, राहुल पाल को उप शिक्षा मंत्री, उज्ज्वल पाल को स्वास्थ्य मंत्री सहित 14 सदस्यीय बाल संसद का गठन सर्वसम्मति से किया गया. वहीं, विद्यालय के शिक्षक अखिलेश्वर पांडेय को संयोजन बनाया गया. प्रधानाध्यापक विजय केसरी ने कहा कि बाल संसद गठन से विद्यालय का रख रखाव व पठन पाठक सुदृढ़ रहता है. इस मौके पर उमेश कुमार पाठक, प्रतिभा मृगांक, पद्मा कुमारी, कुमारी श्रुति शर्मा सहित विद्यालय के कई छात्र व छात्राएं उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है