22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बहियारा में रखी गयी बालाजी तिरुपति मंदिर के निर्माण की आधारशीला

अगले आठ महीने में बनकर तैयार होगा मंदिर

आरा.

भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा की प्रेरणा से उनके पुत्र और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा और उनकी धर्म पत्नी पल्लवी सिन्हा ने सपरिवार अपने पैतृक गांव बहियारा में दक्षिण भारतीय शैली पर आधारित तिरुपति बाला जी मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्य का शुभारंभ किया.

इस कार्य में पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा के छोटे भाई सत्येंद्र किशोर सिन्हा भी अपनी धर्म पत्नी के साथ शामिल हुए. भगवान विष्णु के अवतार तिरुपति बाला जी के मंदिर में ठीक बालाजी के पीछे की तरफ कुल देवता की प्रतिमा होगी. बालाजी के बगल में महालक्ष्मी जी की प्रतिमा स्थापित होगी. बाएं भगवान श्री रामचंद्र जी विराजमान होंगे और प्रवेश द्वार पर गणपति और हनुमान जी की प्रतिमा होगी. दक्षिण भारतीय शैली पर आधारित मंदिर को बनाने के लिए तमिलनाडु के कोयमबटुर से शिल्पकारों की एक टीम बहियारा पहुंची है. आठ महीने में मंदिर निर्माण का कार्य पूरा होगा. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि दक्षिण भारतीय मंदिर कलाकृति पर आधारित यह मंदिर भव्य एवं दिव्य होगा. पूर्व सांसद आरके सिन्हा के प्रतिनिधि डॉ सुरेंद्र सागर ने बताया कि भूमि पूजन के इस कार्यक्रम में आरके सिन्हा के पूर्व सांसद प्रतिनिधि अभिषेक सिंह भी सपत्नीक शामिल हुए. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और संदेश के पूर्व विधायक संजय सिंह टाईगर, पूर्व विधान पार्षद हुलास पाण्डेय, अटपा पंचायत के मुखिया विजय सिंह, कोइलवर दक्षिणी क्षेत्र की जिला पार्षद परिधि गुप्ता, धनडीहा पंचायत की मुखिया, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी सहित सैकड़ो लोग भूमि पूजन के इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel