जगदीशपुर.
मुहर्रम को लेकर अनुमंडल सभागार जगदीशपुर में अनुमंडल पदाधिकारी जगदीशपुर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगदीशपुर की अध्यक्षता में संयुक्त रूप से ब्रीफिंग की गयी, जिसमें अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बिहिया, जगदीशपुर और शाहपुर प्रखंड के कई पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे. ब्रीफिंग में एसडीएम संजीत कुमार और एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा ने मुहर्रम में विधि व्यवस्था को लेकर जगदीशपुर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था से संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है