पीरो.
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, शिक्षा विभाग व खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में खेल प्रतिभा खोज अभियान कार्यक्रम के तहत आयोजित तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता विधिवत संपन्न हो गयी. पीरो प्रखंड के रामदिहल सिंह यादव प्लस टू उच्च विद्यालय जितौरा के खेल मैदान पर आयोजित प्रतियोगिता के विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में छात्र-छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया. प्रतिनियुक्त नोडल शिक्षक अजय कुमार सिंह की देखरेख में तीन दिनों तक चले प्रतियोगिता के 16 वर्ष आयु वर्ग में कबड्डी में सीआरसी जितौरा की बालिका टीम व जमुआंव की बालक टीम विजेता बनी. जबकि इस वर्ग के साइकिलिंग प्रतिस्पर्धा में सूरज कुमार (कातर) व पम्मी कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया. लंबी कूद में गुड्डू कुमार व रश्मि कुमारी, बाल थ्रो में जुली कुमारी, 100 मीटर दौड़ में प्रिया कुमारी (अगिआंव बाजार) 800 मीटर दौड़ में पम्मी कुमारी (बरांव) व मिथिलेश कुमार (कातर) विजेता बने. वहीं, अंडर-14 वर्ग की कबड्डी में लहराबाद की बालिका टीम व लहठान की बालक टीम सर्वश्रेष्ठ घोषित की गयी. अंडर-14 वर्ग के लंबी कूद में मध्य विद्यालय भड़सरा के राहुल कुमार व प्रिया कुमारी, 60 मीटर दौड़ में सुशांत कुमार (कातर) व नंदिनी कुमारी (जितौरा) सामुदायिक साइकिलिंग में पूजा कुमारी (अमई) व सुप्रीत कुमार (नारायणपुर) अव्वल रहे. सभी विजेता खिलाड़ियों को बीइओ मनोज सिंह ने मेडल देकर सम्मानित किया. बीइओ के अनुसार विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप नगद राशि भी दी जायेगी. मौके पर कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है