कोईलवर.
नगर पंचायत कोईलवर के वार्ड 05 में बुढ़वा महादेव मंदिर के पास चल रहे समर कैंप के सातवें दिन बुधवार को बच्चों ने आर्ट एंड क्राफ्ट के गुर सीखे. इससे पहले बच्चों ने समर कैंप के दौरान आयोजित कार्यशाला के सातवें दिन की शुरुआत “हम होंगे कामयाब ” प्रार्थना के साथ की. इसके बाद उपस्थित बच्चों ने वृक्ष बचाओ स्लोगन और गायत्री मंत्र का उच्चारण किया. तत्पश्चात छोटे-छोटे बच्चों ने योगासन किया और मनमोहक नृत्य को सीखा एवं उसकी स्वप्रस्तुति भी दी. कार्यक्रम के दूसरी पारी में बच्चों ने ड्राइंग बनाना सीखा और पेपर क्राफ्ट से जुड़ी चीजों को बनाना सीखा.आर्ट एंड क्राफ्ट के अंतर्गत बच्चों ने कबाड़ से जुगाड़ कर एक से एक चीजे बनायी, जिसने सबका ध्यान आकर्षित किया. कार्यक्रम का संचालन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की मुख्य प्रबंधक बिंदु कुमारी की देखरेख में जैन कॉलेज के बॉटनी पीजी विभाग की छात्रा मेघा कर रही हैं. उन्होंने बताया कि समर कैंप का आयोजन बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास को मजबूती प्रदान करना है. उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजनों में बच्चे खेल खेल में काफी कुछ सीखते हैं. इसके साथ ही नये गये बच्चों से मिलकर नये विषयों पर सीखते हैं और सामाजिक शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक रूप से मजबूत भी होते हैं. मौके पर प्रशिक्षक वर्षा, सोनू, अभिषेक, आयुष, सुमित, करण, निधि, निकिता, खुशी, मधु एवं मुस्कान समेत कोईलवर के छह दर्जन से अधिक बच्चे कार्यशाला में उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है