आरा.
दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर कारीसाथ एवं बिहिया स्टेशन के बीच सोमवार की शाम ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर नगर सदर बाजार महावीर स्थान वार्ड नंबर-12 निवासी गुप्तेश्वर प्रसाद केसरी का 21 वर्षीय पुत्र विशाल केसरी है, जो पीजी का छात्र था. इधर, मृतक के चचेरे भाई दीपक कुमार केसरी ने बताया कि सोमवार की सुबह वह बिहिया स्टेशन से ट्रेन पकड़कर अपनी बहन शिल्पी केसरी के ससुराल आरा शहर के नाला रोड जाने के लिए निकला था. इस बीच यह घटना हो गयी. जब वह अपने बहन के घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था. खोजबीन के दौरान जब परिजन आरा स्टेशन स्थित रेल थाना पहुंचे, तो उनके द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति की ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गयी है. उसके बाद परिजन द्वारा शव देखा गया. उसके टी-शर्ट व हाथ में पहने कड़े को देख उसकी पहचान की गयी. इसके पश्चात पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि विशाल अपने तीन भाई व एक बहन में सबसे छोटा था. उसके परिवार में मां ज्योति देवी व दो भाई किशन केसरी, अभिषेक केसरी एवं एक बहन शिल्पी केसरी है. घटना के बाद मृत छात्र के घर में हाहाकार मच गया है. उसकी मां ज्योति देवी व परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है