पीरो.
पीरो नगर क्षेत्र के पीरो गांव निवासी 30 वर्षीय युवक सेराज इदरीसी पिछले 12 दिनों से लापता है और उसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. लापता युवक का अब तक कोई सुराग नहीं मिलने से उसके परिजन काफी परेशान हैं. बता दें कि पिछले 9 जुलाई को युवक सेराज इदरीसी ब्लू रंग का हाफ टी शर्ट और बादामी रंग का ट्राउजर पहनकर घर से निकला था और फिर वापस लौट नहीं आया. काफी खोजबीन के बाद भी जब युवक का कोई पता नहीं चला तब परिजनों की ओर से पीरो थाना में लिखित शिकायत देकर युवक को ढूंढने की गुहार लगाई गई थी, लेकिन 12 दिन बीत जाके के बाद भी उक्त युवक का कोई अता पता नहीं चल पाया है. परिजनों के अनुसार लापता युवक मानसिक रूप से कमजोर है. परिजनों ने स्थानीय प्रशासन से युवक की तलाश करने की गुहार लगायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है