27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बड़हरा गंगा नदी के जल स्तर में 10 सेंटीमीटर की कमी

खेतों में पानी घुसने से 500 एकड़ से ज्यादा सब्जी फसल नष्ट

बड़हरा.

प्रखंड क्षेत्र में गंगा नदी खतरे के निशान 53.08 मीटर से ऊपर होते ही कई सड़कों पर पानी चढ़ गया. बाढ़ से गुंडी पंचायत, सेमरियां पड़रिया पंचायत, फारना पंचायत, बखोरापुर पंचायत के किसानों के खेतों में करीब 500 एकड़ में लगी सब्जी की खेती बर्बाद हो गयी. सेमरिया पड़रिया पंचायत के करजा गांव निवासी बबलू सिंह, अभय सिंह, मनोज सिंह, राजकिशोर राय समेत अन्य ने सब्जी लौकी की खेती की थी.

वहीं तरी बधार, इंग्लिश बधार में सब्जी की फसल तहस नहस हो गयी. इधर, शिवपुर, फरहदा, गजियापुर, लक्ष्मीपुर समेत अन्य बधार का हाल कुछ अच्छा नहीं है. खेतों में लगी सब्जी, मकई, मसुरिया, धान के बिचड़े समेत अन्य फसल डूब गये. केंद्रीय जल बोर्ड के अनुसार रविवार सुबह बड़हरा में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी. सुबह 6 बजे नदी का जल स्तर 53.43 मीटर शाम 6 बजे 53.38 मीटर पर था. यानि 10 सेंटीमीटर की कमी दर्ज की गयी. शनिवार सुबह 6 बजे गंगा नदी का जल स्तर 53.35 मीटर, शनिवार शाम 6 बजे 53.48 मीटर पर पहुंच गया था. पिछले 24 घंटे में गंगा नदी का जल स्तर 0.42 मीटर तक बढ़ा था. नदी प्रति घंटे दो सेंटी मीटर की रफ्तार से बढ़ रही थी. हालांकि रविवार सुबह 12 घंटे के भीतर पांच सेंटीमीटर और 24 घंटे में कुल 10 सेंटीमीटर तक कम हुआ. बाढ़ के पानी से नेकनामटोला पहुंच पथ, लौहर-बखोरापुर पथ, शिवपुर फरहदा पथ, दुर्गटोला-गजियापुर पथ, गजियापुर नथमलपुर पथ के ज्ञानपुर गांव के समीप सड़क, सिरिसिया पहुंच पथ, बांध से एकवना पहुंच पथ समेत अन्य पर बाढ़ का पानी चढ़ा हुआ है. बाढ़ का पानी नेकनामटोला, जीवाराय के टोला, शालीग्राम सिंह के टोला, अलेखी टोला, महुदही, बखोरापुर, भुसहुला, करजा, लौहर, दूबे छपरा, शिवपुर, हाजीपुर, शिवपुर, दुर्गटोला, मिल्की, लवकुशपुर समेत अन्य गांवो के बधार में बाढ़ का पानी भरा हुआ है. जिला प्रशासन लगातार बाढ़ पर नजर रखा है. बाढ़ नियंत्रण विभाग के एसडीओ कमलेश कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में रविवार शाम 6 बजे तक गंगा नदी के जलस्तर 53.38 मीटर पर है. 10 सेंटीमीटर कम हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel