आरा/गड़हनी.
स्थानीय प्रखंड के ई किसान भवन सभागार में कृषि पदाधिकारी व प्रखंड प्रमुख के नेतृत्व में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक की गयी. बैठक में किसानों को उचित दर पर खाद उपलब्ध कराने की बात समिति के सदस्य ने कहा. साथ ही कई सदस्यों ने कहा कि गड़हनी प्रखंड में पूर्व से ही दुकानदारों के द्वारा खाद कालाबाजारी की परंपरा रही है, इसको खत्म करने की जरूरत है. धान का सीजन हो या गेहूं का. किसान खाद लेने को लेकर दर-दर भटकते हैं, लेकिन खाद नहीं मिलता है. वहीं, दुकानदारों के द्वारा कालाबाजारी से खाद चोरी चुपके दिया जाता है. प्रखंड के बिस्कोमान में खाद आता है, लेकिन किसानों को खाद लेने को लेकर बहुत जद्दोजहद करनी पड़ती है. खेती के सीजन में बिस्कोमान में सैकड़ों किसान खाद लेने को लेकर लाइन लगाते हैं. रही बात बड़ा किसान का तो बड़ा किसान कभी लाइन में नहीं लगेंगे. उन किसानों को खाद की व्यवस्था समय पर कराया जाये. प्रमुख विनोद यादव ने कहा कि कालाबाजारी पर रोक लगाना बहुत जरूरी है. कालाबाजारी पर रोक लग जायेगा, तो किसानों को खाद उपलब्ध हो जायेगा. प्रखंड में कितने खाद लाइसेंसधारी है सबको खाद जिला से उठाव कराया जाये और समय-समय पर इसकी जांच की जाये. वहीं, कृषि पदाधिकारी ने कहा कि जो भी दुकानदार कालाबाजारी करेंगे उनके ऊपर करवाई की जायेगी. यदि कोई दुकानदार सरकारी तय रेट से ज्यादा दाम पर खाद दे रहे हैं, तो मुझे तुरंत सूचित करें. इस मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, मो इमरान उर्फ सोनू, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अमरीश सिंह तोमर, रामप्रवेश सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है