आरा.
धोबहां थाना क्षेत्र के धोबहां गांव में मंगलवार की दोपहर जमीन के विवाद में पुत्र ने अपने पिता की पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी धोबहां थाना क्षेत्र के धोबहां गांव निवासी स्व.बदरी टिकुलीहर के 60 वर्षीय पुत्र मदन टिकुलीहर है. इधर, मदन टिकुलीहर ने बताया कि जमीन को लेकर उनके बेटे से कुछ दिनों से विवाद चल रहा है, जिसको लेकर मंगलवार की दोपहर उनके बीच कहासुनी हुई. उसी दौरान उनके बेटे व पोते ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है