27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सबको अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए योग

स्वयंसेवी संस्था भारत जन्मभूमि जन जागरण मंडल एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त तत्वावधान में योग्भ्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

जगदीशपुर. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जगदीशपुर वीर कुंवर सिंह सांस्कृतिक कला मंच के प्रांगण में पतंजलि योग समिति, स्वयंसेवी संस्था भारत जन्मभूमि जन जागरण मंडल एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त तत्वावधान में योग्भ्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर महावीर प्रसाद एवं संचालन रंभू यादव के द्वारा किया गया. योग प्रशिक्षक टीपी सिंह के द्वारा भस्त्रिका, बाह्य प्राणायाम, कपालभाती, उज्ये, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, उदगीत मुख्य प्राणायाम कराया गया. उन्होंने बताया कि इसको करने से नस नाड़ियों का शुद्धिकरण हो जाता है. प्रत्येक व्यक्ति को अपने दिनचर्या में योग को सम्मिलित करना चाहिए. जगदीशपुर बाबू कुंवर सिंह किला मैदान के अंदर प्रोटोकॉल का पालन करते हुए योग कराया गया और पूर्ण रूप से व्यक्तियों ने इसका लाभ लिया. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता अमन इंडियन, हृदयानंद सिंह, अखिलेश कुमार,आदित्य प्रसाद, मुकेश चौधरी, अर्जुन प्रसाद, रामकिशुन जी, राजेंद्र प्रसाद, गोपाल जी, मिथलेश कुशवाहा, सुरेंद्र शाह, अशोक चौरसिया, प्रेम जी, गौतम सोनी, बच्चे सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए. मध्य विद्यालय चंदा-काजीचक में योग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

आरा. राज्य परियोजना परिषद, पटना के तत्वावधान में राज्य परियोजना निदेशक के निदेश के आलोक में गर्मी की छुट्टी के बावजूद कोईलवर प्रखंड के मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदा काजीचक में शारीरिक शिक्षिका आंचल गोस्वामी व शिक्षक सुजीत कुमार के नेतृत्व में योग दिवस का कार्यक्रम आयोजन हुआ. शिक्षिका गोस्वामी ने योग की महत्ता को बच्चों एवं शिक्षकों के साथ साझा करते हुए बताया कि स्वस्थ एवं सुकून भरा जीवन जीने के लिए योग का महत्वपूर्ण स्थान है. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, डॉ दयाशंकर प्रसाद, शिक्षक-शिक्षिका, अर्चना कुमारी, उषा कुमारी, कुमारी सुधा तिवारी, विनीता, गोपाल जी, प्रदीप कुमार, संजय कुमार, इमरान अहमद, रोहित कुमार राहुल, इंद्रजीत चौधरी, सुमन कुमार, सुनील कुमार, छात्रा, अंशु, रिया, करिश्मा, सपना, संजना, ज्योत्स्ना, सुधांशु शेखर, धर्मवीर, कुणाल, अंकित, आर्यन सहित दर्जनों विद्यार्थियों की उपस्थिति रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel