आरा.
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के सपना सिनेमा मोड़ स्थित आंबेडकर कॉलोनी में रविवार की सुबह बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने पूर्व के विवाद को लेकर घर के बाहर बैठे युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. उसे काफी करीब से पांच गोली मारी गयी है. मृतक को बाएं गाल, दाहिने सीने, पंजरी, पीठ एवं बाएं तरफ कमर के पास खून लगी छेद पायी गयी है. इसके अलावे दाहिने पैर के अंगूठे में चमड़ा उधड़ा हुआ पाया गया है. घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं, पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के शरीर से एक बुलेट बरामद किया गया है. उधर घटना की सूचना पाकर सहायक पुलिस अधीक्षक सह सदर एसडीपीओ सदर वन परिचय कुमार, टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली. पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखा एवं एक प्लेट भी बरामद किया है. इसके बाद पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. जानकारी के अनुसार में मृतक टाउन थाना क्षेत्र के शिवगंज आंबेडकर कॉलोनी निवासी सुदामा राम का 20 वर्षीय पुत्र बिरजू कुमार है. वह मजदूरी करता था. उसके बाद सहायक पुलिस अधीक्षक सह सदर एसडीपीओ वन परिचय कुमार एवं टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं, हत्या के बाद मृतक के परिजन एवं स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा. गुस्साये लोगों के द्वारा पोस्टमार्टम के बाद शिवगंज दुर्गा मंदिर के समीप अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी एवं मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ रोड जाम कर दिया. जाम के दौरान उनके द्वारा तीनमुहान के सभी ओर बांस-बल्ला से घेर दिया और टायर जलाकर आगजनी भी की गयी. इस दौरान करीब एक घंटे तक वाहनों का आवागमन ठप रहा. जाम के कारण वाहनों की लंबी लाइन लगी रही. जाम की सूचना पाकर टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय मौके पर पहुंचे और परिजनों को अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम को हटवाया. इसके पश्चात परिचालन शुरू हो सका. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो मुख्य नामजद अभियुक्त मनोज यादव एवं उसके भाई प्रमोद यादव को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.एएसपी बोले : पूर्व के विवाद में युवक की हुई हत्यावही सहायक पुलिस अधीक्षक सह एसडीपीओ सदर-वन परिचय कुमार ने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र के शिवगंज अंबेडकर कॉलोनी निवासी सुदामा राम के बेटे बिरजू कुमार की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. हत्या उनके घर के पास ही हुई है और अपराधियों की पहचान हो चुकी है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी कर की जा रही है. घटनास्थल का निरीक्षण भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या की बात सामने आयी है की दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद रहा है. हमें यह भी मालूम हुआ है कि आरोपित पक्ष के एक व्यक्ति की हत्या हुई थी, जिसमें मृतक का बड़ा भाई आरोपित था. उसी विवाद को लेकर मृतक की हत्या की गयी है.भाई बोला : नाश्ता कर घर के बाहर बैठा था बिरजू, तभी हमलावरों ने बरसाई गोलियां इधर मृतक के बड़े भाई वीरा कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह उसका भाई बिरजू कुमार नाश्ता कर घर के बाहर बैठा हुआ था. तभी बाइक पर सवार तीन अपराधी आये और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. जब तक वे लोग वहां पहुंचे तभी तीनों अपराधी बाइक से फरार हो गए. उसने बताया कि पूर्व में सुशील यादव नामक व्यक्ति की हत्या हुई थी, जिसमें वह आरोपित था. उसी विवाद को लेकर हत्या की बात कही गयी है. चार भाई और एक बहन में मांझिल था बिरजू बिरजू की हत्या के बाद उसके घर में हाहाकार मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां ममता देवी व तीन भाई वीरा कुमार, लक्की कुमार, जीतू कुमार एवं एक बहन विजेता कुमारी है. हत्या को लेकर छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज बिरजू की हत्या को लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले में मृतक के पिता सुदामा राम के द्वारा छह लोगों के खिलाफ नामजद किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि वर्ष 2022 में मोती टोला निवासी सुधीर यादव के भाई सुशील यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, जिसमें उनके बड़े बेटे वीरा कुमार को आरोपित बनाया गया था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उसी विवाद को लेकर मोती टोला निवासी सुधीर यादव, अमित यादव, जमीरा निवासी जिलेन्ध्र यादव पर गोली मारने एवं मोती टोला निवासी मनोज यादव, प्रमोद यादव एवं प्रमोद यादव के साला सोनू यादव पर साजिश रचने का आरोप लगाया है. 22 फरवरी, 2022 को एसी मैकेनिक की हुई थी हत्याबता दें कि 22 फरवरी 2022 को टाउन थाना क्षेत्र के मोती टोला निवासी स्व.महेंद्र यादव के पुत्र सह एसी मैकेनिक सुशील यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उस समय उसे काफी करीब से गर्दन के पिछले हिस्से में गोली मारी गयी थी. सुशील यादव के हत्या के बाद उसके भाई सुधीर कुमार के द्वारा मृतक बिरजू कुमार के बड़े भाई वीरा राम, हिस्ट्री शीटर मंटू कहार सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने मृतक के भाई वीरा राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. तीन साल जेल में रहने के बाद वह इसी वर्ष जनवरी माह में जमानत पर बाहर आया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है