आरा.
आरा में यूपी निवासी व्यवसायी का अगवा कर मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरा नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पैठानपुर गांव निवासी तीन लोगों को नामजद बनाया गया है. वहीं, अन्य अज्ञात भी आरोपित किये गये हैं.दिये गये आवेदन में यूपी के रायबरेली जिले के जगतपुर थाना अंतर्गत रोसरिया गोकुलपुर निवासी स्व. रामधनी के पुत्र हरीलाल पटेल ने कहा है कि वह पटना में पिछले 10 वर्षों से रहकर कार्य करते हैं. पूर्व के पार्टनर आरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पैठानपुर गांव निवासी हरे कृष्ण दुबे के साथ पार्टनर के रूप में काम करते थे. पिछले एक डेढ़ साल से दोनों में मतभेद के कारण पार्टनरशिप टूट गया. 16 जून को वो आरा के रीगल होटल में काम करने आये थे. दोपहर करीब 11 बजे एवं 11:20 बजे के बीच रूपेश दुबे, पिता-हरे कृष्ण दुबे एवं सिसिर सौरव जो मेरे साथ भी पार्टनर था. एकाएक होटल में घुस गये, जहां पर वे काम कर रहे थे. इस दौरान मुझे जोर से थप्पड़ मारा तथा गाली देते हुए खींचकर बाहर निकलने लगा और कहा कि आज तुमको बताते हैं. इसी क्रम में रूपेश दुबे द्वारा मुझे हाथ पकड़ कर जोर से खींचते हुए गाड़ी में बैठा दिया गया. इस घटना में उनके साथ दो-तीन अज्ञात लड़के एवं हरे कृष्ण दुबे भी थे. बाद में कुछ सामाजिक लोगों द्वारा हरे कृष्ण दुबे की गाड़ी सहित होटल के पास वापस लाकर छोड़ा गया. इसी बीच घटना के संबंध में किसी व्यक्ति द्वारा पुलिस को सूचना दे दी गयी. टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और उसका इलाज सदर अस्पताल में करवायी. दर्ज प्राथमिकी में हरी लाल पटेल द्वारा कहा गया है कि आरोपित रूपेश दुबे के द्वारा मेरे मोबाइल से एक लाख 53 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिये. इस घटना का कारण है कि काम कर रहे थे और इसी की रंजिश थी. आक्रोशित होकर इस घटना को अंजाम दिया गया. इस मामले में पुलिस ने जख्मी के बयान पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पैठानपुर गांव निवासी हरे कृष्ण दुबे, रूपेश दुबे, सिसिर दूबे एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है