आरा.
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण एकौना स्थित एक होटल के पास पार्किंग के विवाद में फायरिंग करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह दक्षिण एकौना गांव का रहनेवाला अमन सिंह राजपूत उर्फ विश्वजीत कुमार सिंह है. उसे शनिवार की शाम तेतरिया मोड़ के समीप वास्तु बिहार के पास से गिरफ्तार किया गया है. उसकी निशानदेही पर फायरिंग में इस्तेमाल मैगजीन लगा देसी पिस्टल भी बरामद किया गया है. एसपी मिस्टर राज की ओर से रविवार को यह जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि 24 जुलाई की शाम दक्षिण एकौना स्थित एक होटल के पास पार्किंग को लेकर उपजे विवाद में फायरिंग की गयी थी. उस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही थी. जांच के क्रम उसी गांव के अमन सिंह राजपूत उर्फ विश्वजीत कुमार सिंह का नाम फायरिंग करने में आया था. उसके बाद से उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही थी. शनिवार को सूचना मिली कि फायरिंग का आरोपित अमन सिंह राजपूत को तेतरिया मोड़ के समीप घूमते देखा गया है. उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दारोगा अनुष्का कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर दक्षिण एकौना स्थित दाउराजा के हाता स्थित कमरे से प्लास्टिक की पन्नी में लिपटा देसी पिस्टल बरामद किया गया. इधर, फायरिंग के मामले में दक्षिण एकौना गांव निवासी रणजीत कुमार सिंह की ओर से नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उसमें कहा गया है कि 24 जुलाई की रात उनके गार्ड के साथ पड़ोसी विकास कुमार सिंह द्वारा गाली-गलौज की जा रही थी. सूचना मिलने पर वह पहुंचे, तो उनके साथ भी गाली-गलौज की गयी. विकास कुमार सिंह द्वारा फोन कर एक लड़के को बुला लिया. हथियार लेकर पहुंचे युवक की ओर से फायरिंग की जाने लगी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके से खोखा भी बरामद किया था.बाद में भेड़री गांव से हत्याकांड का जायजा लेकर लौट रहे एसपी राज भी देर रात घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की थी. हथियार बरामदगी के मामले में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अलग से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फायरिंग के मामले में भी वह अप्राथमिकी अभियुक्त है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है