आरा.
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के जैन स्कूल स्थित वी-मार्ट के समीप सोमवार की दोपहर पूर्व के विवाद में हुए चाकूबाजी मामले में सगे भाई को नामजद बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में पांच-छह अज्ञात को भी आरोपित बनाया गया है. घायल शुभम कुमार सिंह के पिता रवींद्र सिंह के आवेदन पर नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला मुहल्ला निवासी संतोष सिंह के पुत्र आयुष कुमार एवं अंकित कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं पांच-छह अज्ञात को आरोपित बनाया गया है.दर्ज प्राथमिकी में रवींद्र सिंह द्वारा बताया गया है कि वह एक अखबार में क्राइम रिपोर्टर हैं. सोमवार की दोपहर जब वह न्यूज कवरेज करने लेकर सदर अस्पताल गये हुए थे, तभी दोपहर करीब ढाई बजे बजे उन्हें सूचना मिली के उनके बेटे शुभम कुमार सिंह को चाकू मार दिया गया है. सूचना पाकर जब वह घटनास्थल पर जानने के लिए निकल रहे थे, तभी घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा उनके पुत्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उन्होंने देखा कि उनके बेटे शुभम कुमार सिंह को गर्दन के आगे कंठ के पास, बांह एवं प्राइवेट पार्ट के पास चाकू लगा था. उन्होंने बताया कि उनके बेटे शुभम कुमार सिंह के दोस्त राजीव कुमार के भाई सुमित रंजन से 11 जुलाई (शुक्रवार) को डीटी रोड स्थित जैन स्कूल के बाहर कुछ बच्चों से झगड़ा व मारपीट हुई थी. इसके बाद सोमवार को जब उनका बेटा शुभम कुमार सिंह अपने घर पर था, तभी उसका दोस्त राजीव कुमार उनके घर के पास आया और बोला कि जैन स्कूल भाई को लेने के लिए चलना है. तुम मेरे साथ चलो. इसके बाद उनका बेटा शुभम कुमार सिंह अपने दोस्त राजीव कुमार के साथ जैन स्कूल पहुंचा. वहां पर राजीव कुमार अपने भाई को लेकर जैसे ही स्कूल से निकाला, तभी वी-मार्ट के पास पहले से आयुष कुमार व उसका भाई अंकित कुमार अपने पांच-छह अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उनके बेटे शुभम कुमार सिंह, राजीव कुमार एवं उसके भाई सुमित रंजन को घेर लिये. इसके बाद सभी ने मिलकर मारपीट की. इसी बीच आयुष कुमार एवं अंकित कुमार दोनों अपने हाथ में लिए चाकू से उनके बेटे शुभम कुमार सिंह पर हमला कर दिये, तभी उधर से गुजर रहा उनका भतीजा जब शुभम कुमार सिंह को उक्त लड़कों द्वारा चाकू मारते देखा, तो वह उसे बचाने चला गया. तभी उनके द्वारा उसे भी चाकू मार दिया गया. बता दें कि सोमवार की दोपहर जैन स्कूल स्थित वी-मार्ट के पास तीन दिन पूर्व हुए स्कूल में झगड़े को लेकर चाकूबाजी की गयी थी, जिसमें चाकूबाजी के दौरान शुभम कुमार सिंह, उसका दोस्त राजीव कुमार व उसका चचेरा भाई एवं एक अन्य युवक घायल हो गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है