आरा. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रतनपुर ओवरब्रिज के पास बक्सर-पटना फोरलेन पर पुलिस ने दो ट्रकों से कुल 1097.280 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की है. पहली कार्रवाई में एक 12 चक्के वाले ट्रक के केबिन में बने गुप्त तहखाने से 794.880 लीटर विदेशी शराब पकड़ी गयी. इस मामले में ट्रक चालक नरेंद्र साहनी (पप्पू साहनी), जो पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के दरवा मठिया गांव का निवासी है, को गिरफ्तार किया गया. ट्रक पर बिहार का निबंधन अंकित था और शराब उत्तर प्रदेश से भोजपुर लायी जा रही थी. दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने बिहिया थाना क्षेत्र के तेघरा मोड़ के पास एक आयशर कंपनी के मिनी ट्रक को रोका, जिसमें से 302.400 लीटर अवैध शराब बरामद हुई. हालांकि, इस ट्रक का चालक फरार हो गया. यह शराब भी उत्तर प्रदेश से भोजपुर लायी जा रही थी. दोनों ट्रकों से कुल 1097.280 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी, जिसका बाजार मूल्य करीब 20 लाख रुपये आंका गया. इस छापेमारी में मद्यनिषेध विभाग के निरीक्षक राहुल कुमार दुबे, सहायक अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार यादव, रवि कुमार, अजित कुमार, सहायक अवर निरीक्षक ममता कुमारी और अन्य मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान शामिल थे. गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है