27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड में सात भूमिहीनों को दिया गया पर्चा

डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बसेरा 2 के अंतर्गत प्रखंड के हरपुर पंचायत के बडीहा गांव में सात गरीब भूमिहीनों को जमीन का बासगीत पर्चा दिया गया है.

गड़हनी. डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बसेरा 2 के अंतर्गत प्रखंड के हरपुर पंचायत के बडीहा गांव में सात गरीब भूमिहीनों को जमीन का बासगीत पर्चा दिया गया है. पर्चा गड़हनी सीओ दीपा कुमारी, 20 सूत्री अध्यक्ष चंदन सोनी, जदयू मीडिया सेल के इमरान अहमद, मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम यादव, राजस्व कर्मचारी रणजीत सिंह के द्वारा बडीहा के दुर्गावती कुमारी, सुनीता देवी, तेतरी देवी, बुआरी देवी, शुभांति कुमारी, नागदेव देवी को पर्चा दिया गया. पर्चा लेने के बाद सभी लाभुकों ने मुख्यमंत्री को बहुत बहुत बधाई दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लक्ष्य है कि बिहार के सभी गरीब जो बिल्कुल भूमिहीन है ऐसे सभी भूमिहीनों को जमीन का पर्चा देकर आवास उपलब्ध कराना है. जदयू नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री का भूमिहीनों को जमीन व अधिकार दिलाना हमारी प्राथमिकता है. ये एनडीए सरकार का यह संकल्प है कि प्रत्येक ऐसे गरीब जिनके पास भूमि नहीं है उनको बासगीत का पर्चा उपलब्ध कराना है. इसके लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पूरी निष्ठा से लगा हुआ हैं. इस मौके पर भाजपा नेता विजय पासवान, जिला परिषद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, प्रियांशु कुशवाहा, सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. जदयू नेता ने बताया कि गड़हनी में करीब 120 भूमिहीनों का पर्चा तैयार किया गया है. जल्द ही सबको वितरण कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel