आरा/तरारी.
जिले के तरारी प्रखंड के सिकरहटा थाना क्षेत्र के मोपती बाजार पर सड़क किनारे स्थित हनुमान मंदिर को सोमवार की मध्यरात्रि शरारती तत्वों ने तोड़कर ध्वस्त कर दिया. अहले सुबह ग्रामीणों की नजर टूटे हुए हनुमान मंदिर पड़ी, तो उनका आक्रोश भड़क उठा. आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर गये और आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार करने एवं मंदिर का पुनः निर्माण की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी. करीब पांच घंटे तक जाम होने से सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गयी एवं आवागमन पूरी तरफ ठप रहा. उधर जाम की सूचना पाकर पीरो एसडीओ कृष्णा उपाध्याय, एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह, इमादपुर, सिकरहटा, चौरी थाना की पुलिस एवं तरारी प्रखंड के सीओ आमिर अजीम वहां पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गये. वहीं तरारी विधायक विशाल प्रशांत उर्फ सुशील पांडेय भी मौके पर पहुंचे. पीरो एसडीओ कृष्णा उपाध्याय के द्वारा आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार करने का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. इसके पश्चात पुजारी ओमप्रकाश गोस्वामी व पुजारी इंद्रदेव पासवान के द्वारा पूजा-अर्चना के बाद तरारी विधायक विशाल प्रशांत उर्फ सुशील पांडेय द्वारा नारियल तोड़कर मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया. इसके साथ ही प्रशासनिक पहल पर मंदिर निर्माण के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित की गयी, जिसमें राजू पासवान, लालबाबू प्रसाद, अमरजीत कुमार, सिंटू पासवान एवं पुजारी इंद्रदेव पासवान शामिल हुए. वहीं एसपी राज ने बताया कि मंदिर के पिछले हिस्से की जमीन पर उसी गांव के निवासी लालदेव यादव एवं इंद्रदेव पासवान के बीच विवाद चल रहा है. उक्त मामला न्यायालय में लंबित है. मंदिर तोड़ने की घटना को लेकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. जांच उपरांत ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. वहीं, पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. जबकि दूसरी तरफ मंदिर के पुजारी इंद्रदेव पासवान द्वारा गांव के ही दिवाकर सिंह उर्फ लड्डू सिंह, अमित सिंह, संजय सिंह, दिलीप सिंह, अजीत सिंह एवं नीतीश कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में पुजारी इंद्रदेव पासवान द्वारा कहा गया है कि मोपती बाजार मुख्य रोड पर सड़क के किनारे करीब 70 साल से हनुमान मंदिर मौजूद था. मंदिर सभी गांववालों के सहयोग से बनवाया गया था. सोमवार की मध्यरात्रि जेसीबी से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हनुमान मंदिर को ध्वस्त किया जा रहा था. जब इसकी आवाज उन्हें मिली, तो वह वहां आये, तभी कुछ लोग उनके सिर पर पिस्टल तानकर बंधक बना लिया. इसके अलावे उन लोगों ने जाति सूचक शब्द का भी प्रयोग किया गया.घटनास्थल पर नेताओं का लगा जमावड़ा घटनास्थल पर स्थानीय विधायक विशाल प्रशांत उर्फ सुशील पांडेय, तरारी जिला पार्षद सदस्य गिरिशनंदन उर्फ राकेश सिंह, सहार जिला पार्षद लक्ष्मण सिंह, भाजपा जिला प्रवक्ता रवि केसरी, तरारी मंडल अध्यक्ष सह विस सूत्री अध्यक्ष अभय सिंह, सिकरहटा मंडल अध्यक्ष अंकित सिंह चंद्वंरशी, लोजपा जिला अध्यक्ष राजेश्वर पासवान , भाकपा माले नेता ददन पासवान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है