आरा. भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मोदी सरकार के 11 साल संकल्प से सिद्धि तक के कार्यक्रम सह कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री राम कृपाल यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश स्वर्णिम युग में है. देश के यशस्वी एवं दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत उल्लेखनीय रूप से विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बन चुका है. मोदी सरकार के 11 वर्ष अनेकों ऐतिहासिक उपलब्धियों के साथ पूरे हो रहे है. इस अवसर पर सभी देशवासी प्रधानमंत्री का कोटि-कोटि अभिनंदन कर रहे है. उन्होंने कहा कि सभी भारतवासी ऑपरेशन सिंंदूर की सफलता के साथ सशक्त और समृद्धशाली भारत पर गौरवान्वित है. प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेनाओं ने जो पराक्रम दिखाया है. उससे हर हिन्दुस्तानी का सिर ऊंचा कर दिया है. आज देश आत्मनिर्भर बन गया है. गरीब कल्याण योजना के तहत आज देश के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के पास केंद्र सरकार की योजनाएं पहुंच चुकी है. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है और जब तक बिहार विकास नहीं करेगा, तब तक हम विकसित भारत के संकल्प को पूरा नहीं कर सकते. बिहार हर क्षेत्र में विकास कर रहा है और हम 2025 विधानसभा में 225 के लक्ष्य को जरूर पूरा करेंगे. मोदी सरकार संकल्प से सिद्धि तक कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दुर्गा राज और संचालन जिला उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत पं दीनदयाल उपाध्याय और डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि और वंदेमातरम के साथ हुआ. आरा विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा कार्यकताओं की पार्टी है. हम हमेशा कार्य करने वाले कार्यकर्ता है. हमारी बूथ मजबूत होगा तभी हम चुनाव जितेंगे और 225 का लक्ष्य कोई बड़ा नहीं है. हम पहले भी लक्ष्य को पूरा किए है. हमारे कार्यकर्ता ऊर्जावान है और वे अच्छी तरह जानते है लक्ष्य को कैसे पूरा करना है. वहीं पूर्व सांसद मीना सिंह ने कहा कि मोदी सरकार और बिहार में नीतीश कुमार के सरकार में महिलाओं को जो मान-सम्मान और अधिकार मिला. वह इससे पहले कभी नहीं हुआ. आज देश के विकास में महिलाओं का महती भूमिका है. पूर्व विधायक संजय सिंह टाईगर ने कहा कि मोदी सरकार के 11 वर्षो में जो गरीब कल्याणकारी कार्य हुए है, उससे देश आर्थिक रूप से मजबूत हुआ है. भाजपा के सभी कार्यकर्ता बूथ पर कार्य करते है और अपने बूथों को मजबूत कर चुनाव जीतते हैं. 2025 विधानसभा चुनाव भी अपने बूथ कार्यकताओं के बल लक्ष्य को पूरा करेंगे. जिला प्रभारी संजय कुशवाहा और जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने विकसित भारत का अमृत काल सेवा सुशासन गरीब कल्याण के 11 साल संकल्प से सिद्धि तक के आगामी कार्यकर्मों की रूपरेखा रखते हुए कहा कि इस दौरान 03 जून से 25 जून तक विभिन्न कार्यक्रम प्रदेश, जिला, मंडल और बूथ स्तर पर संपन्न होंगे. सभी कार्यकर्मों के लिए अलग अलग प्रभारी बनाये गये है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि 09 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष का संबोधन का लाइव टेलीकास्ट होगा, जिसके लिए पंकज प्रभाकर और जीतु चौरसिया को प्रभारी बनाया गया है. 10 जून को जिला मुख्यालय पर प्रेस काॅफ्रेंस होगा जिसके लिए संजय कुमार सिंह को प्रभारी बनाया गया है. 11जून को प्रदर्शनी प्रोफेशनल मीट होगा. 12, 13, 14 जून को ज्योति प्रकाश के प्रभार में सभी मंडलों में विकसित भारत संकल्प सभा आयोजन होगा. 15,16,17 जून को शक्तिकेंद्र पंचायत स्तर पर चौपाल लगेगा. इसके लिए ज्योति प्रकाश और गुड्डू बबुआन को जिम्मेदारी दी गयी है. 21 जून योग दिवस पूरे जिले में मनाया जायेगा. जिसके लिए प्रतिक राज, संतोष पांडेय को जिम्मेदारी दी गयी है. 23 जून डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस सभी बूथ तक मनेगा. इसके लिए रामदिनेश यादव और सुनील कुमार को प्रभारी बनाया गया है. 25 जून आपातकाल संविधान हत्या दिवस की 50वीं वर्षगांठ जिला मुख्यालय पर मनाया जायेगा. इसके लिए इ धीरेंद्र सिंह और प्रहलाद राय प्रभारी बनाये गये है. कार्यक्रम में सभी जिला पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सददस्य, विधानसभा प्रभारी, संयोजक, सह प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, मंडल कार्यक्रम समिति सदस्य, जनप्रतिनिधि और मंडल प्रभारी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है