उदवंतनगर.
एक्सेस टू जस्टिस प्रोग्राम के तहत श्रम संसाधन विभाग व स्थानीय पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में गठित धावा दल ने बाल श्रमिकों के विमुक्ति को लेकर जीरो माइल पर सघन अभियान चलाया तथा एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराकर बाल कल्याण समिति को प्रस्तुत किया. नियोजक मनोरंजन कुमार सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, उदवंंतनगर ज्योति कुमारी ने बताया कि बाल श्रम से लिप्त बालश्रमिक को मुक्त कराने के लिए उदवंतनगर प्रखंड के जीरो माइल स्थित कई प्रतिष्ठानों पर धावा दल की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान अमित स्वीट्स, जीरो माइल, उदवंतनगर से एक बालश्रमिक को विमुक्त कराया गया तथा बाल कल्याण समिति को सुपुर्द किया. दुकानदार मनोरंजन कुमार सिंह के विरुद्ध उदवंंतनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.धावा दल में ज्योति कुमारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी उदवंतनगर,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गड़हनी, अखिलेश कुमार सिंह,प्रभार बड़हरा,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कोईलवर सुगीता कुमारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी चरपोखरी,ऋषिका सिंह व संस्था दिशा एक प्रयास, भोजपुर के रजत कुमार एवं स्थानीय पुलिस दल शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है