आरा.
आजाद जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में दीदियों ने सामुदायिक शौचालय निर्माण की मांग की थी. जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने इस जन-आकांक्षा पर त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया. प्रशासन द्वारा इस मांग को प्राथमिकता में रखते हुए शौचालय निर्माण कार्य का कार्यारंभ कर दिया गया है. निर्माण कार्य शुरू होते ही जीविका दीदियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार के प्रति आभार प्रकट किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है