25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ara News : कोईलवर में आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जुटे आधा दर्जन अपराधी धराये

कुबेरचक-सुरौधा कॉलोनी मोड़ से अपराध की योजना बनाते आधा दर्जन अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा. वे वहां किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जुटे थे. उनके पास से एक कट्टा, दो कारतूस और एक अपाची बाइक भी पकड़ी गयी है.

कोईलवर. थाना क्षेत्र के कुबेरचक-सुरौधा कॉलोनी मोड़ से अपराध की योजना बनाते आधा दर्जन अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा. वे वहां किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जुटे थे. उनके पास से एक कट्टा, दो कारतूस और एक अपाची बाइक भी पकड़ी गयी है. पकड़े गये अपराधियों की निशानदेही पर दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया जिन्होंने घटना को अंजाम देने के लिए इन अपराधियों को जुटाया था.

गिरफ्तार अपराधियों में गीधा थाना क्षेत्र के मटियारा निवासी संजीव, रौशन और नीलेश, कोईलवर थाना क्षेत्र के कुबेरचक निवासी कुंदन उर्फ पंकज, सकड्डी निवासी मुकेश धीरज और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा निवासी कन्हैया कुमार के साथ पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी विकास है. पकड़े गये अपराधियों में से अधिकतर का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि संजीव गीधा के वीरमपुर में हुए सीएसपी लूटकांड में जेल गया था और पिछले महीने ही जमानत पर बाहर आया था. उसके खिलाफ कोईलवर और गीधा में और भी मामले दर्ज हैं. कुंदन उर्फ पंकज के खिलाफ भी कोईलवर गीधा और नगर थाना में हत्या ,हत्या के प्रयास समेत अन्य मामले दर्ज हैं. पूछताछ के क्रम में गीधा थाना क्षेत्र म मटियारा में जनवरी में क्रिकेट के विवाद में युवक को गोली मारने, सकड्डी में विमलेश महतो को गोली मारने, नगर थाना क्षेत्र के जमीरा रोड में गोरख महतो के भाई की दुकान पर फायरिंग करने समेत अन्य मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी के क्रम में मंगलवार की रात सूचना मिली कि संजीव कुमार सहित अन्य अपराधी किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की फिराक में कुबेरचक- सुरौधा कॉलोनी मोड़ के पास जुटे हैं. सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र व अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल के नेतृत्व में टीम द्वारा तत्काल छापेमारी की गयी.

हत्या की नीयत से जुटे थे सभी अपराधी

मौके से पिस्टल, दो गोली और चोरी की बाइक के साथ सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के क्रम में पकड़े गये अपराधियों ने बताया कि वे सभी आरा के अनाइठ के किसी व्यक्ति की हत्या करने की नीयत से जुटे थे जिसकी सुपारी मटियारा निवासी युवक ने दी थी. इसके बाद उनकी निशानदेही पर मटियारा से दो और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति ने अपनी स्वीकारोक्ति में बताया कि उसकी बहन की ननद और उसके पति ने उसकी बहन की शादी तुड़वा कर उसके बहनोई की शादी कहीं और कर दी थी. इसी का बदला लेने के लिए उसने अपने मित्र को सुपारी दी थी. इसी घटना को अंजाम देने के पूर्व सभी एक जगह जुटे थे, जहां सभी पकड़े गये. पकड़े जाने के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel