23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिरौंटा मोड़ से नागोपुर सड़क में कलभट लगाने का काम शुरू

आवागमन में लोगों को अब होगी सुविधा

आरा.

आरा प्रखंड के पिरौंटा मोड़ से नागोपुर तक जानेवाली सड़क में कलभट लगाने का काम शुरू हो चुका है. अब पिरौंटा तथा नागोपुर के लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी. आरडब्ल्यूओ के द्वारा अभी तत्काल चांदनी चौक के पास बड़े तालाब की सफाई करायी जा रही है.

विदित हो की अखिलेश बाबा तथा पिरौंटा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू राय ने नागोपुर तक जानेवाली सड़क को लेकर काफी दिनों से बनाने को लेकर संघर्ष किया जा रहा था. सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि लोगों का आना-जाना दुर्लभ हो चुका है. सभी तालाब नालियों के पानी से भर चुके हैं और नाली का पानी रोड के माध्यम से घर-घर तक पहुंच रहा है, जिसके चलते काफी संख्या में ग्रामीण परेशान हैं. अखिलेश बाबा ने बताया कि कलभट लगाने के बाद पिरौंटा मोड़ से लेकर नागोपुर तक सड़क को ऊंचा करने का कार्य किया जायेगा. मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू राय ने बताया कि पिछले 10 सालों में पूर्व मुखिया द्वारा कहीं एक भी नाली तथा रोड का निर्माण नहीं किया गया. जिसके चलते पूरा गांव नरक बन चुका है. जिसके चलते सभी तालाब भर चुके हैं तथा पानी जाने का कहीं भी जगह खाली नहीं बचा है. जिसके चलते लोगों के घर में पानी जा रहा है. पूर्व मुखिया द्वारा सिर्फ अपने स्वार्थ का काम किया गया. लूटपाट किया गया. बिना सड़क बनाए पैसा की निकासी कर ली गई जिसके चलते सब लोग इसका खामियाजा भुगत रहे हैं. लेकिन कुछ ही दिनों में सभी तालाबों की सफाई जल्द करा दी जाएगी तथा सड़क को बनाने का कार्य प्रारंभ किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel