27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आरा में ठहराव, झंडी दिखा सांसद ने किया रवाना

नेताओं ने केंद्र सरकार और रेलवे मंत्रालय का जताया आभार

आरा

. आरा रेलवे जंक्शन पर शुक्रवार को ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला. पटना राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली जानेवाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को महागठबंधन के सांसद सुदामा प्रसाद व बीजेपी के सदर विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर रेलवे के अधिकारियों और बड़ी संख्या में आम नागरिकों की उपस्थिति रही.

नयी ट्रेन को लेकर लोगों में खुशी देखी गयी. स्थानीय सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि यह आरा की जनता के लिए गर्व और सुविधा का विषय है कि अब अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव आरा रेलवे स्टेशन पर भी सुनिश्चित किया गया है. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के ठहराव से आरा समेत भोजपुर और आसपास के जिलों के यात्रियों को राजधानी दिल्ली की ओर जाने के लिए एक और बेहतर और तेज विकल्प मिल गया है. उन्होंने जानकारी दी कि यह ट्रेन मॉडर्न सुविधाओं से लैस है. कम समय में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए डिजाइन की गयी है. ट्रेन में आरामदायक सीटें, आधुनिक सुरक्षा प्रणाली और स्वच्छता की विशेष व्यवस्था की गयी है.

आरा जंक्शन के बाद बिहिया और बनाही स्टेशन पर ठहराव की मांगसांसद सुदामा प्रसाद ने यह भी कहा कि अब जब अमृत भारत एक्सप्रेस का आरा में ठहराव हुआ है, तो हमारी अगली मांग है कि इसका ठहराव बिहिया और बनाही जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर भी किया जाये, ताकि ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्र के यात्री भी इस सुविधा का फायदा ले सकें. उन्होंने कहा कि इसके लिए वे रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर अनुरोध करेंगे. वहीं, भाजपा के सदर विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने भी केंद्र सरकार और रेलवे मंत्रालय का आभार जताया और कहा कि क्षेत्रीय विकास और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह एक सराहनीय पहल है. उन्होंने कहा कि यह ठहराव ना सिर्फ आरा के लिए बल्कि पूरे भोजपुर समेत आसपास के जिलों के लिए लाभदायक साबित होगा.

भोजपुर के लोगों में खुशी की लहरट्रेन के ठहराव की घोषणा और सांसद व विधायक की ओर से हरी झंडी दिखाने की खबर मिलते ही स्टेशन परिसर में भारी भीड़ उमड़ पड़ी. आम लोगों ने इसे आरा के लिए बड़ी सौगात बताया है. व्यवसायियों और नियमित यात्रियों ने इसे आरा की लंबे समय से चली आ रही मांग की पूर्ति बताया और खुशी जाहिर की. गाड़ी सं. 22361 राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस राजेन्द्रनगर से 31.7.2025 से प्रतिदिन 19:45 बजे खुलकर 20 बजे पटना जं., 20:23 बजे दानापुर, 20.54 बजे आरा, 21.38 बजे बक्सर, 23:35 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. पहुंचेगी. ये ट्रेन अगले दिन 2 बजे सूबेदारगंज, 4:25 बजे गोविंदपुरी व 1:.23 बजे गाजियाबाद रुकते हुए 13:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.वापसी में गाड़ी सं. 22362 नई दिल्ली-राजेंद्रनगर अमृत भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से 1.8.2025 से प्रतिदिन 19:10 बजे खुलकर 19.46 बजे गाजियाबाद, अगले दिन 00.25 बजे गोविंदपुरी, 3 बजे सूबेदारगंज, 7.40 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. पहुंचेगी. ट्रेन 8.58 बजे बक्सर, 9:55 बजे आरा, 10:28 बजे दानापुर, 10:50 बजे पटना जं. रुकते हुए 11:45 बजे राजेंद्रनगर पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel