उदवंतनगर.
जीरो माइल स्थित लाइब्रेरी कैंपस में राजद के प्रखंड इकाई का सांगठनिक चुनाव संपन्न हुआ. निर्वाचन पदाधिकारी हरिचरण सिंह व जगनारायण सिंह की उपस्थिति में लगातार तीसरी बार प्रखंड राजद के अध्यक्ष बने चंद्र भूषण यादव बने. चंद्र भूषण के तीसरी बार अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में खुशी है. कार्यकर्ताओं ने चंद्र भूषण यादव में विश्वास जताते हुए कहा कि चंद्र भूषण पार्टी के संदेश को जन-जन पहुंचा रहे हैं. उनके नेतृत्व में प्रखंड राजद मजबूत होगा. तीसरी बार अध्यक्ष बनने पर चंद्र भूषण यादव ने पार्टी के वरिष्ठ और स्थानीय नेताओं के साथ ही कार्यकर्ताओं का आभार जताया. कहा कि पार्टी जो भी काम देगी उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाउंगा. वे पूर्व में सोनपुरा पंचायत के मुखिया भी रह चुके हैं. बधाई देनेवालों में श्याम सिंह, रंग बहादुर यादव, लालू लालू यादव, अजय सिंह, राजदेव यादव मुख्य थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है