आरा.
आरा-पटना नेशनल हाइवे पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी चौक पर चार दिन पूर्व सड़क हादसे में जख्मी शिक्षक की मौत हो गयी. इलाज के दौरान पटना के निजी अस्पताल में उन्होंने सोमवार की सुबह दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतक गीधा थाना क्षेत्र के सोनघट्टा गांव निवासी मनोरंजन पांडेय के 27 वर्षीय पुत्र अंकु पांडेय हैं, जो शिक्षक थे. वर्तमान में पीरो प्रखंड के तेतरडीह गांव स्थित विद्यालय में पदस्थापित थे. इधर, मृतक के दोस्त सीटू कुमार ने बताया कि रविवार की शाम वह अपने स्कूल अंतर्गत इलेक्शन ड्यूटी कर घर वापस जा रहे थे. इसी क्रम में ऑटो से सकड्डी चौक पर उतरे थे. उसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गये. वहां एक दिन चले इलाज के बाद जब हालात में कोई सुधार नहीं हुआ, तो परिजन उन्हें इलाज के लिए पटना स्थित निजी अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान सोमवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन शव को वापस कोईलवर थाने ले आये. जिसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई में बड़े थे. उन्होंने वर्ष 2024 में अगस्त माह में नौकरी ज्वाइन की थी. इसी वर्ष 20 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी. अभी उनके पत्नी की हाथों की मेहंदी छुट्टी नही थी, कि उसके मांग की सिंदूर ही उजड़ गया.मृत शिक्षक के परिवार में मां संगीता देवी, पत्नी पायल कुमारी, दो भाई निखिल पांडेय एवं छोटू पांडेय है.घटना के बाद मृत शिक्षक के घर में हाहाकार मच गया. उसकी मां संगीता देवी, पत्नी पायल कुमारी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है