आरा.
गीधा थाना क्षेत्र के खेसरहिया गांव में आम तोड़ने के विवाद में बिजली मिस्त्री की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. परिजन द्वारा लाठी-डंडे एवं लात-घुसो से पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है. घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी. जानकारी के अनुसार मृतक गीधा थाना क्षेत्र के खेसरहिया गांव निवासी स्व.शहीद का 42 वर्षीय पुत्र मो.कैंसर अली है, जो बिजली मिस्त्री था. इधर, मृतक के चचेरे भाई मो.शाकिर अली ने बताया कि 50 वर्ष से 10 कट्ठा का बगीचा उन लोगों के द्वारा खरीदा गया था, लेकिन एक वर्ष से जबरन उनके पड़ोसी अनवर अली द्वारा कहा जाता है कि बगीचा उन्होंने खरीदा है, जिसे लेकर एक साल से उन लोगों के बीच विवाद चला आ रहा है. मंगलवार की सुबह जब उसके चचेरे भाई मो कैसर अली एवं उसी बगीचे में जाकर आम के पेड़ से आम तोड़ रहे थे, तभी अनवर अली अपने बेटों एवं भाई के साथ लाठी-डंडे के साथ वहां आ गये और आम तोड़ने से मना करने लगे. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच नोंकझोक हुई. इसके बाद पड़ोसी अनवर अली द्वारा अपने बेटे व भाइयों के साथ मिलकर लाठी-डंडे एवं लात-घुसो से पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया. परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया. इसके पश्चात परिजन द्वारा इसकी सूचना गीधा थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर गीधा थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवायी. वहीं, दूसरी तरफ मृतक के चचेरे भाई मो. शाकिर अली ने गांव के पड़ोसी अनवर अली, उसके बेटे इरफान, जैनुल, एजाज एवं शाहनवाज पर बगीचे से आम तोड़ने के विवाद को लेकर लाठी-डंडे एवं लात-घुसो से पीट-पीटकर अपने चचेरे भाई मो.कैसर अली की हत्या करने का आरोप लगाया है. इधर, गीधा थानाध्यक्ष उमूस सलमा ने बताया कि आम तोड़ने के विवाद में मारपीट हुई थी, जिसमें मो.कैंसर अली की मौत हो गयी है. सभी आरोपित घर से फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि आरोपित पक्ष की एक महिला को हिरासत लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व दो बहनों में छोटा था. उसके परिवार में पत्नी सबीहा परवीन व दो पुत्री सादिया अली एवं सामिया अली हैं. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी पत्नी सबीहा परवीन एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है