आरा.
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के शिवगंज दुर्गा मंदिर मोड़ के समीप गुरुवार की सुबह अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण एक रिक्शा चालक की मौत हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतक नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग मुहल्ला निवासी स्व.लालू साह का 35 वर्षीय पुत्र सर्वजीत कुमार है. इधर, मृतक के बड़े भाई मंजीत कुमार ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह गुरुवार की सुबह रिक्शा चलाने के लिए निकला था. शिवगंज दुर्गा मंदिर मोड़ के समीप रिक्शा लगाकर दुकान पर चाय पीने के जा रहा था, तभी वह अचानक सड़क पर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवायी. पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार रिक्शा चालक की मौत अत्यधिक धूप रहने के कारण अचानक तबीयत खराब हो जाने से होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व एक बहन में तीसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां सुमित्रा देवी व तीन भाई मंजीत कुमार, रंजीत साह, मंजीत कुमार एवं एक बहन राजमती देवी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां सुमित्रा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है