आरा.
शहर के नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड मुहल्ले में बुधवार की दोपहर समाहरणालय में तैनात महिला होमगार्ड जवान के पुत्र की मौत हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वहीं किशोर फंदे लटकर खुदकुशी करने की चर्चा है. जानकारी के अनुसार मृत किशोर नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड निवासी संतोष कुमार शर्मा का 15 वर्षीय पुत्र मोहित राज है. उसकी मां चांदनी कुमारी होमगार्ड जवान हैं. वर्तमान में आरा समाहरणालय में कार्यरत हैं. इधर, मृत किशोर के पिता संतोष कुमार शर्मा द्वारा नवादा थाने में लिखित आवेदन भी दिया गया है. दिये गये आवेदन में उनके द्वारा कहा गया है कि 30 जुलाई को उनका लड़का अपने मकान में बेहोश पड़ा था. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा उनके पुत्र मोहित राज को मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजन थाने में लिखित आवेदन देकर बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव को घर लेकर गये. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत का राज खुलता. जबकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर उसने अपने मोबाइल से किसी को कॉल किया. बातचीत के दौरान उसने जिस नंबर पर कॉल किया, इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई और उससे कहा कि मैं मर जाउंगा. इसके बाद उसके द्वारा छत पर जाकर गल्ले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली गयी. बताया जाता है कि मृत किशोर अपने दो बहनों का इकलौता भाई था. इस घटना के बाद से परिवार में मां चांदनी कुमारी, दो बहनों और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है