बिहिया. स्थानीय पुलिस ने बिहिया नगर के मेला रोड से मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 8 केन बीयर के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये धंधेबाज का नाम आशीष कुमार है, जो कि पटना जिला के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ निवासी राजू राय का पुत्र है. पुलिस ने बताया कि उक्त धंधेबाज झोले में बीयर लेकर बेचने जा रहा था जिस पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने पकड़े गये धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है