गड़हनी.
स्थानीय नगर पंचायत गड़हनी स्थित गोकुल स्वीट्स के सामने डिजनीलैंड में काम रहे एक मजदूर की हृदयाघात से मौत हो गयी. मृतक 35 वर्षीय नागेंद्र सिंह नालंदा जिला के गड़रिया गांव के निवासी है. एसआइ अजय सिंह ने बताया कि गड़हनी में डिजनीलैंड मेला लगा है. उसमें नागेंद्र झूला में मजदूर का काम करता था. गड़हनी गोकुल स्वीट्स के सामने एक दुकान पर नाश्ता करने व दवा लेने गया था. लिट्टी दुकान पर नाश्ता करने को लेकर बैठा कि अचानक हिचकी आने लगी. हिचकी को देख उसके साथी ने पानी दिया और पानी पीते ही बेंच से नीचे गिर गया और मौके पर ही मौत हो गयी. मौत के बाद उनके घर पुलिस के द्वार सूचना दे दी गयी और शव को गाड़ी कर उसके घर भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है