आरा.
बिहार एसटीएफ एवं मुफस्सिल थाना की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी कर अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में आरोपित व 25 हजार का इनामी मंटू राय को गिरफ्तार किया गया है. वह विगत 11 वर्षों से फरार चल रहा था. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी टाउन थाना क्षेत्र के बाबू बाजार से मंगलवार को की.गिरफ्तार इनामी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी राजेंद्र राय का पुत्र मंटू राय है. इसकी जानकारी सहायक पुलिस अधीक्षक सह सदर एसडीपीओ वन परिचय कुमार ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत दुष्कर्म करने के मामले में कई वर्ष से फरार चल रहे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी राजेंद्र राय पुत्र मंटू राय को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपित 25 हजार का इनामी है. पुलिस ने उसे आरा के बाबू बाजार से मंगलवार को गिरफ्तार किया. एएसपी ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी से पूर्व पुलिस द्वारा बीते वर्ष 5 अप्रैल को इसके घर की कुर्की जब्ती भी की जा चुकी है. छापेमारी में एसटीएफ की टीम भी शामिल है. बताया जाता है कि वर्ष 2014 में गिरफ्तार आरोपी मंटू राय के द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया था और वह उसी समय से फरार चल रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है